मीनाक्षी के सुझावों को सीएम ने भी सराहा

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा मीनाक्षी भाटिया ने उत्तराखंड यंग लीडर कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्री विषय पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष अपने सुझाव रखे। मीनाक्षी ने पहला सुझाव देते हुए बताया कि सरकार चाहे तो व्यवसायिक कार्यों में सौर ऊर्जा, वाटर ऊर्जा का प्रयोग कर सकती है। इसके लिए इंडस्ट्रीज को बॉन्ड भराया जा सकता है। दूसरे सुझाव में उन्होंने कहा कि स्पेशल इकोनामिक जोन के जरिए इंडस्ट्री को शामिल किया जाए। इससे विदेशी मुद्रा सहित देश की जीडीपी भी बढ़ेगी। तीसरे सुझाव में उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में टूरिज्म के लिए आने वाले लोगों को भाषाई दिक्कतें होती है। सरकार को ऐसे लोगों को हायर करना चाहिए जो यहां की संस्कृति और भाषा को विदेशों से आने वाले लोगों के बीच बेहतर तरीके से रख सकें। इसके अलावा पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं मीनाक्षी भाटिया ने नीतिश्री अवार्ड अपनी माता और अध्यापक को समर्पित किया है। तीर्थ नगरी की मीनाक्षी भाटिया के इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्री विषय पर दिए गए सुझावों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सराहा है। मुख्यमंत्री ने इन्हें नीति श्री पुरस्कार देते हुए इनके सुझाव को राज्य में विकास में अहम बताया।