तीन माह बाद शनिवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। पहले दिन 11 ट्रेनें पहुंची। सभी ट्रेनों को कॉशन से चलाया गया। दून स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पहले दिन ज्यादातर ट्रेनों को निर्धारित समय पर रवाना किया। अमर उजाला टीम ने शनिवार को स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्रियों की प्रतिक्रिया जानी। टीम ने जो देखा और जाना उसे प्रस्तुत किया जा रहा है।
आंखों देखी
सुबह 5:30: कई दिन के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू होने से अल सुबह स्टेशन परिसर में अन्य दिनों की अपेक्षा चहलकदमी ज्यादा नजर आ रही है। कार, ऑटो और अन्य वाहन ज्यादा संख्या में हैं। प्लेटफार्म पर स्टॉल खुले हुए हैं और कूली भी नजर आ रहे हैं।
सुबह 5:40: सबसे पहले कोटा (राजस्थान) से चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस दून स्टेशन पहुंचने वाली है। स्टेशन से कुछ पहले कर्मचारी लगातार ट्रैक और सिग्नल की जांच कर रहे हैं। नंदा देवी स्टेशन पहुंची और यात्रियों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि यात्रियों की भीड़ कम है।
सुबह 8:25 मसूरी एक्सप्रेस: पुरानी दिल्ली से चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस पहुंची। प्लेटफार्म पर जगह-जगह निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है। आधे-अधूरे निर्माण कार्यों से यात्री परेशान हो रहे हैं।
दोपहर 12:40: अब स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। कुछ लोग नए स्टेशन का नजारा देखने पहुंच रहे हैं। नई दिल्ली से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के आने का वक्त हो चुका है। अपने परिचितों को लेने स्टेशन पर पहुंचे लोग शताब्दी के आने का समय पूछ रहे हैं। पता लगा कि ट्रेन करीब आधे घंटे देरी से पहुंच रही है।
दोपहर 1.20 : शताब्दी और लिंक एक्सप्रेस के देरी से पहुंचने की वजह से काठगोदाम से चलने वाली नैनी एक्सप्रेस को पहले भेजे जाने की बात रेलवे इन्क्वायरी से लोगों को बताई जा रही है। लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ पहुंच रहे हैं। इस दौरान ठप पड़ी स्वचालित सीढ़ी दुरुस्त करने का काम भी चल रहा है।
शाम 6:40 बजे: बांद्रा एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफार्म पर मजदूर पत्थर की टाइल्स बिछाने और अन्य कार्यों में लगे हैं। इन्हीं कार्यों के बीच से यात्रियों को गंतव्य के लिए जाना पड़ रहा है। पहला दिन होने की वजह से लोगों को एक प्लेटफार्म से दूसरे तक आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है।
रेलवे मुख्यालय ने दी हरी झंडी, तीन माह बाद आज से ट्रेनों की आवाजाही शुरू
एडीआरएम एनएन सिंह ने बताया कि शनिवार से ट्रेनों की आवाजाही की पूरी तैयारी है। पहले आमतौर पर देहरादून से 13 कोच की ट्रेनें चलती थी। अब 18 कोच की ट्रेनें चलेंगी। इससे हर ट्रेन में 300 से ज्यादा अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे। अब ज्यादा कोच की ट्रेनें चलेंगी तो अधिक यात्रियों को सुविधाएं होंगी। भविष्य में नई ट्रेन चलाने पर विचार हो सकता है।